लखनऊ, सितम्बर 20 -- मोहनलालगंज में एक छात्र ने ऑनलाइन गेम में 13 लाख रुपये गंवाकर खुदखुशी कर ली। पिता ने जब बैंक से अपने खाते की कापी निकलवाई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं। छात्र यश यादव ने एक बार एक गेम में एक लाख रुपये दांव पर लगाए थे। छात्र ने सबसे पहले चार हजार रुपये दांव पर लगाकर शुरुआत की। 25 जुलाई को जब पहली बार चार हजार रुपये ट्रांसर्फर हुए तो उस समय खाते में 12.77 लाख रुपये थे। जालसाजों ने 17 अगस्त तक 12 बार 1967 रुपये की रकम जिता दी। यही नहीं छात्र को गेम से जोड़ने के लिए 20 अगस्त को चार बार 1999 रुपये की रकम जितवाई। 21 अगस्त को छात्र आठ बार 1999 रुपये की रकम हर बार में जीती। 22 अगस्त को छात्र ने दस हजार व 23 अगस्त को 28 हजार रुपये लगा दिए। इसके बाद छात्र द्वारा रकम लगाने का सिलसिला जारी रहा। आखिर बार 14 सितम्बर को दस-दस हज...