हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से ठगों ने ऑनलाइन गेम में निवेश करने के नाम पर 38 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर रकम वापसी और ठगों पर कार्रवाई की मांग की है। तल्ला गोरखपुर निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा कि अज्ञात नंबर से उसे कॉल आया। कॉलर ने खुद को ऑनलाइन गेमिंग साइड का एजेंट बताया। लालच देकर पीड़ित को झांसा दिया और कहा कि वह निवेश करेगा तो कमीशन मिलेगा और लाभ होगा। झांसे में आकर युवक ने चार किस्त में 38 हजार रुपये आरोपी के बताए खाते में डाल दिए। इसके बाद अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी का फोन बंद आया। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...