फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद। सीबीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी में अकाउंटेंट की नौकरी कर रहे युवक ने छात्रों की फीस के 7.46 लाख रुपये हड़प लिए। जिन्हें जुआ में हार गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, कॉलेज चेयरमैन अमित कुमार ने पुलिस चौकी चांदपुर में शिकायत दी थी कि अकाउंटेंट धर्मनिष्ठ पटेल ने छात्रों से फीस लेकर कॉलेज खाते में जमा नहीं की और रसीदें दे दीं। रिकॉर्ड की जांच में 7.46 लाख रुपये का घोटाला सामने आया। आरोपी ने बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था और गेम में नुकसान होने पर छात्रों की फीस भी दांव पर लगा दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...