कोटा, जून 2 -- राजस्थान के कोटा जिले में ऑनलाइन गेम के चक्कर में फंसकर कर्जदार बने युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह दोनों के शव घर के कमरे में पंखे से लटके मिले। मृतकों की पहचान दीपक राठौर और उसकी पत्नी राजेश राठौर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।  सोमवार सुबह जब काफी देर तक जब दीपक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसके बुजुर्ग पिता को चिंता हुई। पिता ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। कुछ देर बाद 5 साल की पोती ने अंदर से दरवाजा खोला, तो देखा कि सामने बेटे-बहू की लाश पंखे से लटक रही थी। ये पूरा मामला कैथून थाना इलाके के खेड़ा रसुलपुर गांव से सामने आया है। कैथून थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी खेड़ा रसुलपुर ...