धनबाद, जून 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ऑनलाइन गेमिंग में मशगूल रहता था। ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान वह कर्ज में आकंठ डूब गया। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उसने मौत को गले लगा लिया। धनसार थाना क्षेत्र के दुहाटांड़ निवासी 25 साल के विकास कुमार साव का दर्दनाक अंत ऑनलाइन गेम में अपने-आपको झोंकने वाले युवाओं के लिए गंभीर चेतावनी है। उधार की बेबसी में विकास ने मंगलवार को अपने घर के पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। फंदा लगाने से पहले विकास ने अपनी मां के नाम एक सुसाइडल नोट भी छोड़ा है। पत्र में उसने अपने आत्मघाती कदम के लिए कर्ज का जिक्र करते हुए अपनी मां से माफी मांगी है। मृतक के बड़े भाई सागर कुमार ने पुलिस को बताया कि विकास मार्बल व टाइल्स लगाने का काम करता था। सागर और विकास के अलावा घर पर पिता रामदेव साव और मां चंपा देवी रहते थे। मंगलवार को...