एटा, सितम्बर 30 -- ऑनलाइन गेम में एक बार जिताने के बाद साइबर अपराधी ने खाते से लाखों रुपये पार कर दिए। मामले की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना जैथरा के गांव सहौरी निवासी राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि टेलीग्राम पर आनलाइन गेम के लिए मैसेज आया। ग्रुप के माध्यम से जोड़ दिया और 10 हजार का बोनस दिया और आगे खेलने की स्टेप बताई। पहली बार में 11सौ का प्रोफिट मिला। रुपये खाते में भेज दिए। साइबर अपराधी ने रुपये लगाने के लिए कहा। पीड़ित आरोपी के झांसे में आ गया। कई बार में खाते में रुपये जमा कराए। आरोप है कि साइबर अपराधी ने खाते से 6 लाख 91हजार 600 साइबर फ्राड कर लिया। जानकारी होने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। मामले की शिकायत पुलिस से शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच की। जांच के बाद मामले ...