कानपुर, जनवरी 16 -- केस : एक नागपुर का एक युवक ऑनलाइन गेम में 515 रुपये जीत गया। उसके खाते में आई जीत की रकम साइबर ठगी की थी। अकाउंट की पहचान होने के बाद खाता फ्रीज कर दिया गया। केस : दो केरल की एक युवती को ऑनलाइन पत्ती गेम में शुरुआत करने के लिए 200 रुपये का रिवॉर्ड दिया गया। युवती को रिवॉर्ड में दी गई यह राशि भी साइबर ठगी की थी। युवती का भी खाता फ्रीज हो गया। कानपुर, प्रमुख संवाददाता। फ्रीज किए गए ये दोनों खाते उन्हीं 1250 खातों में से एक हैं, जिनका इस्तेमाल इंदिरा नगर की महिला कारोबारी से ठगे गए 1.80 करोड़ रुपये खपाने में हुआ है। आप भी अगर ऑनलाइन गेम खेलने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाएं, आपका भी खाता फ्रीज हो सकता है। क्योंकि साइबर ठगों ने अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए नया पैतरा अपनाया है। ऑनलाइन गेम से मिलने वाली जीत की रकम तो अप...