मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान जम्मू-कश्मीर की एक युवती (21 वर्ष) को यूपी के युवक से प्यार हो गया। युवक गोरखपुर का रहने वाला है। उस युवक के चक्कर में युवती मुजफ्फरपुर पहुंच गयी। जम्मू के गांधीनगर थाने की पुलिस की सूचना पर रेल थाना मुजफ्फरपुर की पुलिस ने युवती की पहचान कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को जम्मू पुलिस के साथ आये उसके माता-पिता को सौंप दिया। इसकी पुष्टि रेल थाना के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की है। बताया जाता है कि युवती काफी दिनों से मोबाइल पर एक ऑनलाइन गेम खेला करती थी। इस दौरान उसे युवक से प्यार हो गया। युवक ने उसे मुजफ्फरपुर बुलाया। वह 20 मई को गांधीनगर से मुजफ्फरपुर के लिए निकली। लेकिन, इस बीच युवक से उसे संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद व...