मेरठ, अगस्त 18 -- मेरठ लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर में पार्क के पास ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर युवक से मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पीड़ित के पिता ने तहरीर दी है। इस्लामाबाद के मीनारा मस्जिद निवासी यासीन के बेटे उजैर से ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर अमन प्रधान और उसके पांच साथियों पर मारपीट कर मोबाइल लूटने का आरोप लगाया है। उधर , लिसाड़ीगेट थाना प्रभारी अशोक कुमार का कहना है कि मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...