सहारनपुर, अगस्त 7 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव लबकरी निवासी प्रमोद का पुत्र लविश (16) संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गया। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान किसी निशांक नामक व्यक्ति हुई दोस्ती का आरोप लगाते हुए उसके पुत्र को गायब करने का आरोप लगाया। बुधवार को प्रमोद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे उसका पुत्र लविश घर से कहीं चला गया। इस दौरान जब उसके मोबाइल नंबर पर कॉल की गई तो फोन किसी निशांक नामक व्यक्ति ने उठाया और कहा कि बेटा उनका पास है और अब वह यहीं रहकर कंपनी में काम करेगा। जिसके बाद उसके पुत्र का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया। प्रमोद के मुताबिक बातचीत के दौरान उन्होंने निशांक का नंबर ले लिया। बाद में उससे संपर्क किया तो निशांक ने धमकी दी यदि उसकी तलाश की या कोई कानूनी ...