वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 29 -- ऑनलाइन गेम खेलते हुए 12वीं के छात्र ने रविवार की रात बेडशीट का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बगल के कमरे में सो रही उसकी बड़ी बहन को सोमवार की सुबह तब जानकारी हुई, जब देर तक न उठने पर वह उसे जगाने गई। कुशीनगर जिले के हाटा थाना क्षेत्र के सिक्टा गांव निवासी सीताराम सिंह का पुत्र आदर्श सिंह (18) अपनी बड़ी बहन निधि सिंह के साथ गुलरिहा क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज कलेक्ट्री टोला में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई करता था। आदर्श, एमपी इंटर कॉलेज का छात्र था, जबकि बहन फातिमा अस्पताल में डीएमटी नर्सिंग का कोर्स करती है। निधि ने पुलिस को बताया कि रात में दोनों साथ में खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। रात करीब 11 बजे उसने देखा तो भाई ऑनलाइन गेम खेल रहा था। गेम बंद कर सोने की बात कह कर वह अपने कमरे का दरवाजा बंद कर सो गई...