देवघर, नवम्बर 7 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में साइबर ठगों की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। कुंडा थाना के करनीबाग निवासी चंदा देवी से ऑनलाइन गेम के बहाने 23 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है। पीड़िता ने इस संबंध में साइबर थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की है। जानकारी के अनुसार, चंदा देवी ने तीन दिनों पहले मोबाइल पर एक ऑनलाइन गेम में पैसे लगाकर खेलने की कोशिश की थी। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और बताया कि उन्होंने गेम में एक बड़ी राशि जीती है। ठग ने खुद को गेम कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए पुरस्कार राशि ट्रांसफर करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी मांगी। भरोसा दिलाने के बाद चंदा देवी ने अपनी बैंक डिटेल्स, यूपीआई और ओटीपी की जानकारी साझा कर दी। कुछ ही मिनटों में उनके खाते से 23 हजार रुपए गायब हो गए। उसके बाद जब उन्होंने संबं...