नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नोएडा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन गेम के चक्कर में एक शख्स ने खुद की ही अपहरण की साजिश रच ली। वह अपने परिजनों पर गांव की जमीन बेचने का दबाव बना रहा था। बताया जा रहा है कि उसने खुद ही अपने मुंह हाथ और पैर बांधे और परिवार वालों को अपनी फोटो फेजकर 20 लाख रुपए की मांग कर दी। वह ऑनलाइन गेम में काफी रकम हार गया था। पुलिस की पांच टीमों ने मिलकर मामले की छानबीन की और अपहरण की झूठी कहानी रचने वाले को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों में छिपकर बैठा था। पुलिस टाइम्स की डिजाइन से युवक तक पहुंची। आरोपी आशाराम के भाई शिवम ने मामले की शिकायत देते हुए कहा था कि उसका बड़ा भाई आशाराम 17 सितंबर को मेरा भाई आशाराम ग्राम नयागांव से घर जाने के लि कहकर गया था लेकिन घर नहीं पहुंचा। 21 सि...