कानपुर, नवम्बर 19 -- एसबीआई एवं कलम संस्था ने बुधवार को साइबर क्राइम एवं बैंक फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया। सेठ मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सादुल हक सफवी ने ऑनलाइन गेम, पेमेंट और ऐप्स के जरिए होने वाली धोखाधड़ी के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि अंजू रानी ने भी जागरूक किया। 200 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। छात्रों को स्वयं और अपने परिवार को साइबर क्राइम से बचाने के लिए जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...