रिंकू झा, सितम्बर 6 -- ऑनलाइन गेम्स खेलकर पैसे कमाने की बुरी लत से बिहार में 25 लाख बच्चे मानसिक बीमारी के शिकार हो गए हैं। इसका असर उनके कॅरियर और पठन-पाठन पर हो रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद चिंता जताई जा रही है। यह भी बताया गया है कि एक साल में बच्चों ने करीब पांच करोड़ रुपए गंवा दिए। गेम बंद होने पर ये बच्चे मानसिक तनाव में आ गए हैं। आयोग के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन गेम्स पर रोक के पहले बिहार से करीब 35 लाख बच्चे इसमें दांव लगा रहे थे। इन्हें इसकी ऐसी आदत लग गई थी कि 35 लाख में से 25 लाख बच्चे (70%) मानसिक समस्या ग्रस्त हैं। गेम्स जीतने के लिए ये बच्चे अपना पॉकेट खर्च लगाने के बाद घर से पैसे चुराते थे। कर्ज लेने के मामले भी मिले हैं। दूर संचार विभाग ने हाल में 155...