धनबाद, नवम्बर 27 -- गोमो, प्रतिनिधि। हरिहरपुर थाना क्षेत्र के कोरकोट्टा से हरिहरपुर पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े गिरोह से वास्ता रखने के संदेह में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने अभी तक ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। आरोपियों के पास से कई डिजिटल साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। पुलिस सभी साक्ष्यों की जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि जल्द पुलिस बड़ा खुलासा करेगे। ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर पूरे देश में लगातार पुलिस अभियान चला रही है। बुधवार को मामले की जानकारी पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी हरिहरपुर थाना पहुंचे। उन्होंने हिरासत में लिए गए लड़कों से पूछताछ की। अन्य थानों की पुलिस भी हरिहरपुर थाना पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। हरिहरपुर थाना प्रभारी राहुल कुमार झा के नेतृत्व में सभी से...