धनबाद, अगस्त 5 -- झरिया झरिया हेटलीबांध में सातवीं के 13 वर्षीय छात्र ने रविवार को देर रात अपने ही घर में फांसी लगा ली। आनन-फानन में घरवाले छात्र को झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्चा घर के इकलौता पुत्र था। चर्चा है कि मोबाइल से ऑनलाइन गेमिंग खेलता था। गेम में पैसा भी हार चुका है। उसके पिता के अकाउंट से कई बार पैसा भी कट गया था। पिता की डांट-फटकार के डर से उसने खुदकुशी कर ली। हालांकि इस संबंध में परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कहा कि घर के बाथरूम में फिसलने उसे मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...