लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, संवाददाता रिटायर वायुसैनिक के बधिर बेटे से साइबर ठगों ने करीब छह लाख रुपये हड़प लिए। आरोपितों ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए पीड़ित से सम्पर्क किया था। दोगुने रुपये देने का किया झांसा बिजनौर निवासी अरुण कुमार शर्मा वायुसेना से रिटायर हुए हैं। उनका बेटा आशीष शर्मा सुन नहीं पाता है। पीड़ित के मुताबिक व्हाट्सएप के जरिए बेटे को एक ग्रुप में जोड़ा गया। जिसकी एडमिन कृष्णा नाम की महिला थी। जुलाई 2024 में ग्रुप से जुड़ने के बाद आशीष को लगाए गए रुपये दोगुने होने का झांसा दिया गया। पूछने पर कृष्णा ने बताया कि घर बैठे ऑनलाइन गेम खेल कर रुपये कमाने है। कहीं भी आने-जाने की जरूरत नहीं है। इसके बाद ठगों ने आशीष को www.presligeexplore.com से जोड़ा गया। आशीष ने टुकड़ों में करीब छह लाख रुपये जमा किए। पर, उसे मुनाफा नहीं दिया गया। इस बीच प...