बरेली, जुलाई 13 -- ऑनलाइन गेमिंग में फंसकर छात्र ने गंवाए तीन लाख - पिता के चार खातों से ट्रांसफर हुई रकम, भोजीपुरा में रिपोर्ट भोजीपुरा, संवाददाता। ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में छात्र ने पिता के चार बैंक खातों से तीन लाख रुपये गंवा दिए। मामला खुलने पर उसके पिता ने अज्ञात के खिलाफ थाना भोजीपुरा में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। भोजीपुरा के गांव घुरसमसपुर निवासी हरीश कुमार एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करते हैं। उनके अलग-अलग बैंकों में चार खाते हैं। चारों खातों में तीन लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि थी। उनका बेटा गांव के युवाओं के साथ ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में पड़ गया। इसके चलते उसने मोबाइल में यूपीआई एप डाउनलोड करके पिता के खाते ऑनलाइन गेम से जोड़ दिए। इसके बाद जून महीने में अलग-अलग तारीखों में उनके खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए गए। म...