नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में कहा गया कि सोशल और ई-स्पोर्ट्स गेम की आड़ में देश में करीब 2000 जुआ और सट्टेबाजी ऐप संचालित हो रहा है। जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने इसके साथ ही, याचिकाकर्ता संगठन की ओर से अधिवक्ता विराग गुप्ता द्वारा 'ऑनलाइन गेमिंग ऐप' के बारे में दी गई जानकारी पर कार्रवाई करने को कहा। गुप्ता ने पीठ को बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार को 2,000 सट्टेबाजी और जुआ ऐप का विवरण दिया है। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि इस याचिका पर मंगलवार को अन्य लंबित याचिकाओं के साथ सुनवाई की जाएगी। गैर सरकारी संगठन 'सेंटर फॉर अकाउंटेबिलिटी एंड सिस्टेमिक चेंज' (सीएएससी) ...