नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नजारा टेक्नोलॉजीज के निवेशक आज बुरा फील कर रहे हैं। इसके शेयरों में बुधवार, 20 अगस्त को 6% से अधिक की गिरावट आई। यह गिरावट तब देखने को मिली जब सरकार ने आगामी ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 के तहत पैसा लगाकर खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स (रियल-मनी गेमिंग) पर पाबंदियों का प्रस्ताव रखा। नजारा टेक सुबह 10 बजे के करीब 6.50 पर्सेंट टूटकर 1308.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, डेल्टा कॉर्प के शेयरों में मामूली तेजी है। यह 0.75 पर्सेंट ऊपर 93.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस ड्राफ्ट बिल में भारत में ऐसे गेम्स या उनसे जुड़ी सर्विस देने वाले व्यक्तियों या संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। इसमें ऐसे गेम्स के विज्ञापनों पर भी रोक लगेगी और इनसे जुड़े वित्तीय लेन-देन पर भी रोक होगी। बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए इन प्ले...