प्रयागराज, मई 5 -- ऑनलाइन गेमिंग के कारण कई नौजवानों ने अपनी जांन गवां दी है। कुछ लोगों को भले ही इससे फायदा हुआ है लेकिन लाखों लोग खासकर नौजवान और कई किशोर इसमें फंसकर बर्बाद भी हो रहे हैं। इसी को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के बढ़ते चलन पर अंकुश लगाने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गई है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, बल्लेबाज शिखर धवन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और अभिनेता ऋतिक रोशन सहित कई मशहूर हस्तियों पर देश के युवाओं और नाबालिगों को ऑनलाइन गेमिंग में सट्टा लगाने के लिए उकसाने का आरोप है। क्रिकेटरों के साथ ही कई अभिनेताओं पर भी ऐसा ही आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता गणेश मणि त्रिपाठी ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ऑनलाइन गेमिंग और ...