बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- सिकंदराबाद पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के रुपयों को लोगों के बैंक खातों में जमा करने के बाद उनको डरा-धमकाकर निकलवाने वाले गिरोह के छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग के रुपयों को पहले दूसरे देशों के बैंक खातों में जमा कराया जाता था और फिर देश के विभिन्न लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर रुपये जबरन निकलवाए जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गाड़ी, चैक बुक और कई मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि गांव महेपा जागीर के धनेश पुत्र प्रमोद ने कोतवाली सिकंदराबाद में तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया था कि 25 नवंबर को उसके पिता घर से कहीं चले गए हैं। उसके पिता के मोबाइल नं...