गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ऑन लाईन गेमिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह मामला पचंबा थाना क्षेत्र के पचंबा हाई स्कूल रोड का है। इस संबंध में पचंबा हाई स्कूल रोड निवासी कृष्णा पांडेय द्वारा पचंबा थाना में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। ठगी का आरोप पचंबा पोस्ट ऑफिस के पास के रहनेवाले सोनू साव, पचंबा गोशाला के पास रहने वाले राकेश कुमार साव, पचंबा हटिया रोड निवासी मोनू साव एवं पचंबा हाई स्कूल रोड निवासी सुकात साव पर लगाया गया है। कृष्णा पांडेय का कहना है कि उनके बेटे निकेतन कुमार को बीकेएस ऑनलाईन प्ले स्पोर्ट 09 में इन्हीं लोगों ने पैसा लगाने के लिए कहा था। उनके बेटे को इन लोगों ने पैसा दोगुना होने का प्रलोभन दिया तथा लगभग डेढ़ लाख रूपये कैश एवं डेढ़ से दो लाख ...