महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ाडीह कला के रघु टोला निवासी मोहर्रम उर्फ राहुल को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान गोरखपुर जिले में दबोचा और उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। उसके खिलाफ किशोरियों को दूसरे प्रांतों में बेचने का आरोप है। वह इस कार्य में शामिल होने के पहले गांव के पास मटन शॉप चलाता था और वह ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में लाखों का नुकसान भी कर चुका है। शनिवार की रात में गोरखपुर जिले के पिपराइच थानाक्षेत्र में हुई गिरफ्तारी के बाद से ही निचलौल क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। मोहर्रम के खिलाफ निचलौल थाने में एक भी केस दर्ज नहीं है। इस वजह से उसकी गतिविधियों से लोग बेखबर थे। अब नाबलिग लड़कियों की तस्करी में उसका नाम सामने आने के बाद क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। इसके पहले वह ऑनलाइन ...