नई दिल्ली, मई 11 -- ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं, तो आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार एक 23 साल के फिजियोथेरेपिस्ट को ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 1.9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट की मानें, तो फिजियोथेरेपिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक गेमिंग वेबसाइट के ऐड पर क्लिक किया था। इस ऐड में पैसा डबल होने का दावा किया गया था। इसी के लालच में विक्टिम फिजियोथेरेपिस्ट ने एक हफ्ते के अंदर 1.9 लाख रुपये गंवा दिए।लिंक पर क्लिक करते ही खुली फर्जी वेबसाइट रिपोर्ट में कहा गया है कि विक्टिम ने कुछ सेकेंड्स में पैसे डबल करने वाले ऐड को देखा और उस लिंक पर क्लिक कर दिया था। लिंक पर क्लिक होते ही एक गेमिंग वेबसाइट खुल गई, जो दिखने में बिल्कुल असली लग रही थी। इस वेबसाइट पर रिवॉर्ड्स में पैसे देने की भी गारंटी दी गई थी। वेबसाइट के द...