नई दिल्ली, जुलाई 9 -- यूपी के एटा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मोबाइल गेम से कर्ज में डूबे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक मृतक ने साहूकारों से कर्ज लिया था। युवक पर 80 लाख का कर्ज था। मानसिक दबाव में आकर उसने ये कदम उठाया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली देहात के गांव जिरसमी के रहने वाले सतेंद्र सिंह के 38 साल का बेटा यतेन्द्र कार चलाते था। सत्येंद्र के पिता और मां गांव की प्रधान रह चुकी है। इनके पास खुद की कार है बुकिंग पर कार लेकर जाता था। मंगलवार रात को वह घर पर आया और सीधे अपने कमरे में चले गया। किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद घरवालें कमरे में पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटक रहा था। घरवालों ने युवक को नीचे उतारा...