नई दिल्ली, अगस्त 31 -- MPL Layoff: भारतीय ऑनलाइन गेमिंग ऐप मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) ने अपने भारत स्थित कर्मचारियों की संख्या में बड़ी कटौती करने का फैसला किया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी लगभग 300 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो कि इसके लोकल वर्कफोर्स का करीब 60% हिस्सा है। यह कदम सरकार द्वारा पेड ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया गया है, जिससे MPL के बिजनेस पर सीधा असर पड़ा है।इस सेक्टर में छंटनी रिपोर्ट के मुताबिक, यह छंटनी मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशंस, इंजीनियरिंग और लीगल जैसी कई टीमों को प्रभावित करेगी। कंपनी अब अपने बिजनेस मॉडल को बदलते हुए भारत में फ्री-टू-प्ले गेम्स पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है और साथ ही अमेरिकी बाजार में विस्तार करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार, एमपीएल के सीईओ साई श्रीनिवास ने...