नई दिल्ली, मई 19 -- पिछले कुछ साल में ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवाएं तेजी से लोकप्रिय हुई हैं और अब तो कई लोगों की जरूरत बन चुकी हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पसंद है तो पूरे तीन महीने तक अधिकतम 600 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। यह मौका रिलायंस जियो की ओर से दिया जा रहा है और एक खास प्लान यह फायदा दे रहा है। जियो की ओर से ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें से कुछ का चुनाव करने वालों को अतिरिक्त बेनिफिट्स मिल रहे हैं। एक ऐसा ही प्रीपेड प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ 50 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इसी प्लान का चुनाव करने की स्थिति में तीन महीने के लिए Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ यूजर्स को Swiggy App की मदद से पेमेंट करने पर खास फायदे मिलेंगे। यह भी पढ़ें- 300GB ड...