मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। नौचंदी क्षेत्र में ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने गुरुवार रात शास्त्रीनगर में जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने यहां खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं। एक कार मालिक ने नौचंदी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने उत्पात मचाने वाले युवकों की वीडियो भी पुलिस को सौंपी है। शास्त्रीनगर सेक्टर तीन में संजय सेठी परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार सुबह जब परिवार के लोग सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर खड़ी उनकी कार में किसी ने तोड़फोड़ की है। उन्होंने तत्काल सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पता चला कि ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी के कर्मचारियों ने यह वारदात की है। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। संजय सेठी ने पुलिस को बता...