बलिया, मई 21 -- बलिया, संवाददाता। उपभोक्ता ने ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी से एसी की खरीद की। आर्डर बुक होने के साथ ही पैसे का भुगतान भी कर दिया। तय समय पर एसी तो नहीं पहुंची लेकिन 'डिलीवर्ड का मैसेज आ गया। परेशान ग्राहक ने इसकी शिकायत पुलिस से की। कम्पनी पर गोलमाल का आरोप लगाया। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसके प्रयास से उपभोक्ता का पैसा उसके खाते में वापस लौट गया। बिल्थरारोड कस्बा के वार्ड संख्या छह निवासी मानवेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार 25 अप्रैल को उन्होंने सोशल साइट 'अमेजन पर एसी खरीदी। इसके एवज में उन्होंने कम्पनी को 36 हजार 890 रुपये का भुगतान भी कर दिया। कम्पनी ने 30 अप्रैल को एसी के डिलेवरी की तिथि निर्धारित की। ग्राहक के अनुसार शाम को पता चला कि एसी 'आउट ऑफ डिलीवरी हो चुकी है। इसकी शिकायत कम्पनी के कस्टमर केयर नम्बर...