हमीरपुर, सितम्बर 12 -- हिमाचल प्रदेश के एक सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब ऑनलाइन क्लास के दौरान अचानक अश्लील वीडियो चलने लगा। अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। राज्य में भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पिछले हफ्ते स्कूलों को बंद रखने और ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि ऑनलाइन कक्षा के दौरान कथित तौर पर एक अश्लील वीडियो चलने से एक सरकारी स्कूल में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि यह घटना 4 सितंबर को ककरियार के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में उस समय हुई जब राजनीति विज्ञान की कक्षा ऑनलाइन चल रही थी। सुबह करीब 11:15 बजे एक स्टूडेंट ने कथित तौर पर एक अश्लील क्लिप चला दी, जिससे कक्षा में मौजूद अन्य लोग हैरान रह गए। कक्षा में मौजूद एक छात्रा की मां ने प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज क...