कन्नौज, दिसम्बर 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व ग्राम विकास अधिकारी संघ की समन्वय समिति ने विकास खंड मुख्यालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अपनी मांगों से संबंधित मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महामंत्री शिवम पाठक, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष नीलम शर्मा व महामंत्री प्रियांशू ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पंचायत सचिव की उपस्थिति को ऑनलाइन किए जाने हेतु आदेश दिए गए हैं। वर्तमान परिवेश में यह आदेश अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्य को बाधित करने वाला है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में संगठन द्वारा सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी के तहत 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध के साथ शासकीय ...