बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। डीआईजी संजीव त्यागी के निर्देश पर बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुरक्षित रखते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। 15 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत पहले सप्ताह में यातायात नियमों के प्रभावी अनुपालन के लिए ऑनलाइन कैमरा के माध्यम से ई-चालान प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी व साक्ष्य आधारित बनाने की कार्रवाई की गई। डीआईजी ने इस पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही नगर पालिका, राजस्व विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रमुख कस्बों एवं बाजार, क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है, जिससे यातायात का सुचारु प्रवाह सुनिश्चित हो सके। राष्ट्रीय एवं मुख्...