कोटद्वार, सितम्बर 14 -- ऑनलाइन के बढ़ते चलन से परेशान व्यापारियों ने निर्णय लिया कि घर-घर जाकर लोगों को लोकल बाजार से सामान खरीदने के लिए जागरूक किया जाएगा और इसके लिए समूह भी तैयार किए जाएंगे। विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित एक बैठक में व्यापारियों ने कहा कि ऑनलाइन खरीददारी का प्रचलन बढ़ने से स्थानीय बाजार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान में ऑनलाइन खरीददारी का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग छोटे से लेकर बड़ा सामान भी ऑनलाइन ही खरीद रहे हैं। यही कारण है कि क्षेत्र का स्थानीय व्यापार मंदा होता जा रहा है। वीरेंद्र रावत ने इस समस्या को लेकर व्यापारियों के साथ जागरूकता अभियान चलाने की बात कही। कहा कि स्थानीय बाजार आर्थिकी की रीढ़ है ऐसे में बाजार को बचाए रखना हम सभी की प्र...