रुडकी, सितम्बर 21 -- कस्बे में भाजपाइयों ने रविवार को बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं को आगामी त्योहारों के लिए खरीदारी ऑनलाइन न कर स्थानीय बाजार से करने के लिए प्रेरित किया। रविवार को कस्बा झबरेड़ा नगर मंडल अध्यक्ष सुबोध सैनी के आवास पर भाजपा की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को श्रीराम नाम का पटका पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वह ऑनलाइन खरीदारी न कर अपने कस्बे के बाजार से ही सामान खरीदने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता लोगों को ऑनलाइन खरीदारी न कर अपने घरेलू बाजार से ही सामान खरीदने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर इंद्रेश, मोती, मुकेश कश्यप, कुलदीप सैनी, सुधीर गुप्ता, अरुण धीमान, सतेंद्र मित्तल, महावीर सैनी, सचिन चौधरी, संदीप, विपिन गर्ग, नीटू, आकाश आदि कार्यकर्...