समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- समस्तीपुर। जिले में सरकारी पोर्टल पर किसानों का ऑनलाइन आवेदन का रफ्तार तो तेज है, उस अनुपात में धान की खरीददारी की रफ्तार अब तक सुस्त ही है। सोमवार तक जहां जिले भर से धान बेचने के लिए कुल आवेदकों की संख्या करीब ढाई हजार पर पहुंचने वाली है, वहीं धान खरीद की कुल मात्रा 59.189 एमटी है। केवल सोमवार का एक दिन की स्थिति देखी जाए, तो 10 नवंबर को जिलेभर से केवल 5 किसानों ने ही 18.325 मैट्रिक टन धान संबंधित समितियों में बेची। जबकि, जिले में धान खरीद करने वाली कुल 169 समितियां चिन्हित हैं। इनमें 161 पैक्स तथा 8 व्यापार मंडल शामिल हैं। कल्याणपुर, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर प्रखंड ऐसे हैं, जहां एक भी समिति में धान की खरीददारी नहीं हुईं है। मोहनपुर और मोहिउद्दीननगर प्रखंड में धान खरीद करने के लिए इस बार अब तक कोई समिति चिंहित नहीं ...