नोएडा, जून 28 -- नोएडा। ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण शहर में बड़े, मध्यम और छोटे सभी वर्ग के व्यापारियों का व्यापार समाप्त होता जा रहा है। ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले बड़े-बड़े कॉरपोरेट घराने अपने पैसे के बल पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों का माल सस्ते में खरीद लेते हैं, जिसका मुकाबला कोई भी व्यापारी नहीं कर सकता है। उपरोक्त बातें उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा के चेयरमैन नरेश कुच्छल ने कही है। उन्होंने बताया की शहर में बड़े, मध्यम और छोटे सभी वर्ग के व्यापारियों का व्यापार को बचाने के लिए ऑनलाइन कारोबार पर अधिक टैक्स लगाया जाए। व्यापारी रोजी-रोटी देने के साथ-साथ सरकार को कई लाखों-करोड़ रुपयों का जीएसटी, आयकर, टीडीएस, मंडी शुल्क और अन्य कई प्रकार के कर भी देता है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के उत्थान के लिए आनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगा...