बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर काम करने वाले फूड डिलीवरी, हेल्थ केयर, ट्रैवेल एजेंट, ओला आदि में काम करने वाले लोगों को भी श्रमिक योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए ई-श्रम पोर्टल पर सेवाओं के श्रमिकों के पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। इन सभी श्रमिकों को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाएगा। सहायक श्रमायुक्त कार्यालय में जो श्रमिक पंजीकृत हैं। इन श्रमिकों को श्रम विभाग में लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसका दायरा बढ़ाने के लिए अब एप के माध्यम से ऑनलाइन काम करने वालों को विभाग से जोड़ा जाएगा। यह श्रमिक अनुबंध पर काम करते हैं, लेकिन अभी तक यह सामाजिक सुरक्षा के दायरे से बाहर हैं। श्रमिक योजनाओं से जोड़ने के बाद इनको भी श्रम विभाग से मिलने वाली योजना का में लाभ मिल सकेगा। इसके लिए आवेदन...