हापुड़, जून 29 -- पिलखुवा। श्रीराम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से 36 कवियों ने भाग लेकर अपनी ओजस्वी, हृदयस्पर्शी और छंदबद्ध रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ रीता गुगलानी ने सरस्वती वंदना से किया। सम्मेलन का संचालन शोभित गुप्ता और आंचल जैन ने किया। कवि अशोक गोयल ने कहा कि इस आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े कवियों ने नव रसों व विविध छंदों में रचनाएं प्रस्तुत की। कवियों ने श्रृंगार, वीर, करुण, हास्य, अद्भुत, रौद्र, भयानक, बीभत्स और शांत रस की रचनाओं से मंच को सरस कर दिया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवि वीणा खंडेलवाल, नेहा सक्सेना, मुल्क राज आकाश, राम अवतार शर्मा, विनीता सिंह, मुकेश शर्मा, चंद्रकला शर्मा, रेखा ...