हाथरस, अगस्त 11 -- ऑनलाइन कमाने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार हुआ युवक -(A) ऑनलाइन कमाने के चक्कर में साइबर ठगों का शिकार हुआ युवक - शहर के सीकनापान गली निवासी युवक को साइबर ठगो ने शिकार बनाकर के ठगे 29 हजार रुपए - शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। ऑनलाइन कमाने के चक्कर में साइबर ठगों ने शहर के सीकनापान गली निवासी युवक को अपना शिकार बना डाला। साइबर ठगो ने युवक से 29 हजार रुपए ठग लिए। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके की सीकनापान गली निवासी हरीमोहन वार्ष्णेय पुत्र गिर्राज किशोर के बेटे को टेलीग्राम आईडी पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले व्यक्ति ने बेटे को यह प्रलोभन दिया कि वह एकमुक्त 1000 रुपए जमा कर देगा तो उसे प्रतिदिन 100 रु...