देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। वीडियो लाइक कर पैसे कमाने और रकम दोगुनी करने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 2.12 लाख रुपये की साइबर ठगी हो गई। मूल रूप से अल्मोड़ा के निवासी लीलाधर कांडपाल हाल में जालीगांव, मोहब्बेवाला में रहते हैं। तहरीर में बताया कि 28 दिसंबर को उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद उन्हें टेलीग्राम के पिम्को मिशन ग्रुप से जुड़ने का लिंक मिला। शुरुआत में जालसाजों ने एक वीडियो लाइक करने के बदले उनके खाते में 100 रुपये भेजकर भरोसा जीता। इसके बाद ठगों ने बड़ी रकम निवेश करने पर पैसा दोगुना करने का लालच दिया। झांसे में आकर लीलाधर ने अपने दो बैंक खातों से दो लाख 12 हजार रुपये ठगों के बताए खातों में जमा करा दिए। पैसे जमा होने के बाद ठगों ने तीन लाख रुपये की और मांग की। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित पुलि...