बुलंदशहर, मई 13 -- साइबर ठगों ने ऑनलाइन टॉस्क पूरा कर मोटी कमाई का झांसा देकर एक बैंककर्मी से ही 7.34 लाख रुपये ठग लिए। बैंककर्मी को अगला टॉस्क पूरा करने के बाद ही रुपये वापस करने का दबाव बनाया गया, जिसके बाद बैंककर्मी लगातार रुपये ट्रांसफर करता रहा। साइबर थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मूलरूप से मैनपुरी के थाना करहल के गांव गढिया अहलादपुर निवासी राकेश कुमार बुलंदशहर नगर क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमनगर में रहते हैं। पीड़ित राकेश कुमार के अनुसार वह जिला सहकारी बैंक की खुर्जा शाखा में तैनात हैं। बीते दिनों उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसके द्वारा उनको टेलीग्राम पर जोड़ दिया गया। टेलीग्राम पर जुड़ने के बाद उन्हें प्रीपेड टॉस्क के बारे में बताकर रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। शुरूआत में बताया गया कि अगर व...