गोपालगंज, सितम्बर 26 -- सीएस ने लापरवाह सीएचओ व एएनएम से किया जवाब-तलब 24 सितंबर को ओपीडी सेवा नहीं की शिकायत पर हुई थी जांच गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही बरतने वाले पंद्रह स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की है। जिले के 15 आरोग्य मंदिर व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित दिन 24 सितंबर को ऑनलाइन ओपीडी का संचालन नहीं किए जाने पर संबंधित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटते हुए उनसे सिविल सर्जन ने जबाब तलब किया है। इसमें आरोग्य मंदिर के सीएचओ व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि 24 सितंबर को जिले के बैकुंठपुर, हथुआ, कुचायकोट, मांझा, सिधवलिया, फुलवरिया, पंचदेवरी व थावे प्रखंड के कुल 15 केंद्रों से ऑनलाइन ओपीडी सेवा नहीं चलने की सूचना मिली थ...