रांची, सितम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रिम्स हॉस्टल की रहने वाली छात्रा पूजा कुमारी से ऑनलाइन फेस सीरम का ऑर्डर का झांसा देकर साइबर ठगों ने उनसे 84 हजार रुपए की ठगी कर ली। छात्रा पूजा कुमारी ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर डॉ सेठ नामक एक ऑनलाइन स्टोर से फेस सीरम ऑर्डर करने के बाद उनके साथ धोखाधड़ी हुई। उन्होंने 17 सितंबर को ऑर्डर दिया था और 20 सितंबर को साइबर ठगों ने राशि उनके बैंक खाते से निकाल ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...