मैनपुरी, अगस्त 18 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई की बीआरसी जागीर पर शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सोमवार को बैठक हुई। बैठक के उपरांत आठ सूत्रीय ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी जागीर उदय नारायण कटियार को सौंपा। बीईओ ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में जिला संयोजक श्रीकृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि ब्लॉक में एक दर्जन से अधिक शिक्षकों के चयन वेतनमान जुलाई 2025 में लगने थे लेकिन विभाग ने उन्हें ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया में उलझाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। ब्लॉक अध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि एमडीएम कनवर्जन कॉस्ट फल एवं चिक्की की विभाग द्वारा प्राप्त धनराशि लाभार्थी बच्चों के अनुसार बहुत कम प्राप्त हुई है। ब्लाक मंत्री दीप कुमार राजपूत ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाणपत्र के लिए...