हरदोई, दिसम्बर 3 -- माधौगंज। विकास खंड में तैनात पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर विरोध जताया है। इस व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वयक समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर ऑनलाइन उपस्थिति का अनवरत विरोध किया जाएगा। बताया कि चार दिसम्बर तक सचिव काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर अरविन्द कुमार, आशुतोष अवस्थी, सोबरनलाल, मोहम्मद हसीन, धर्मवीर गौतम, हर्ष पटेल, मोहम्मद सगीर, आकाश पटेल, नीरज कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...