जौनपुर, दिसम्बर 5 -- खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद ऑनलाइन उपस्थित के विरोध में ग्राम पंचायत और ग्राम विकास सचिव लामबंद हो रहे हैं। शुक्रवार को सचिवों ने ब्लाक मुख्यालय पर संयुक्त रूप से इस प्रणाली को लागू किए जाने को अनुचित बताते हुए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को नामित दस सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। ज्ञापन में विरोध दर्ज कराते हुए कहा गया है कि आनलाइन व्यवस्था सिर्फ कार्यालय आधारित होनी चाहिए। सचिवों का कार्य फील्ड का है। वे गांव गांव घूमकर काम करते हैं। एक सचिव को पांच से दस गांवों की जिम्मेदारी मिली है।ऐसी परिस्थिति में वे कहां से आनलाइन उपस्थित दर्ज करा पायेंगे। इसके अलावा उन्हें कोई सरकारी मोबाइल, सीयूजी नंबर व वाहन नहीं मिला है। निजी मोबाइल से डाटा चोरी होना भी संभावित है। इस लिए आनलाइन व्यवस्था सचिवों पर जबरन थोपे जाने से गांवों के विक...