बागेश्वर, मई 3 -- उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की जिला इकाई की यहां हुई बैठक में स्कूलों में ऑनलाइन उपस्थिति पर विरोध दर्ज किया। शिक्षक संघ के नेताओं ने कहा कि प्रत्येक स्कूल का उपस्थिति डेटा उपलब्ध कराया जाता है, तो अब प्रत्येक शिक्षक से ये खेल किया जाना ठीक नहीं है। इससे माहौल बिगड़ने की स्थिति बनी रहती है। शिक्षक भवन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बहुत से शिक्षकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं हैं, कई लोकेशन में इंटरनेट सेवा भी नहीं है तो ऐसे में सरकार शिक्षकों पर ऑनलाइन उपस्थिति का दबाव बना रही है। जिलाध्यक्ष दीपक रावत, जिला महामंत्री नवीन मिश्रा ने कहा कि सरकार यदि ऑनलाइन उपस्थिति अप्रूवल चाहती है तो शिक्षकों को 1000 रुपए प्रतिमाह इंटरनेट खर्च ओर एक एंड्रॉयड फोन उपलब्ध कराए। यदि इसके बावजूद जबरन दबाव बनाने का काम किया ग...