हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। ऑनलाइन उपस्थिति व गैर विभागीय कार्यों के विरोध में ग्राम विकास अधिकारियों ने जिले के सातों विकास खंडों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन शुरू किया। इसके बाद भी मांगे पूरी न होने पर 5 दिसंबर से कार्य बहिष्कार की चेतावनी देते हुए सरकारी ग्रुपों से लेफ्ट होने की चेतावनी दी। राठ में ऑनलाइन उपस्थिति और गैर विभागीय कार्यों को करने के विरोध में ग्राम विकास अधिकारियों ने ब्लॉक परिसर में सोमवार को बाहों में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक धरना दिया। उनका कहना था कि चार दिसंबर तक सांकेतिक प्रदर्शन के बाद 5 दिसंबर से कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मौदहा में विकास खण्ड में ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश का विरोध किया। सोमवार को सचिवों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने हाथ में काली...